अहमदाबाद मुन्सिपल कॉर्पोरेशन की लापरवाही दक्षिण जोन में देखि गयी
अहमदाबाद के मणिनगर रेल्वे स्टेसन के पास एक सरकारी रैनबसेरा बनाया गया था जिसे अहमदाबाद मुन्सिपल कॉर्पोरेशन ने तोड़ कर दूसरी जगह इस्तान्तरित कर दिया गया था लेकिन जिस रैनबसेरा को म्यूनसिपल ने तोडा उस के मलवे को मुन्सिपल कॉर्पोरेशन ने महीनो से नहीं हटाया आप पास के लोगो की शिकायत के बाद भी मुन्सिपल अधिकारी सोती नजर आयी. जिसके वजह से यहाँ पर इस इलाके में बड़ी ट्रैफिक जाम की समस्या रोज होती है..