AMC दक्षिण जोन वटवा का सबसे बड़ा भ्रस्टाचार अहमदाबाद में मुन्सिपल कॉर्पोरेशन में जितना भ्रस्टाचार दक्षिण जॉन में होता है उतना कही भी आप को देखने को नहीं मिलेगा.
अहमदाबाद के वटवा ठाकुर वास में जिस अवैध निर्माण को रॉयल गुजरात न्यूज़ की मुहीम के बाद तोड़ दिया गया था.उस जगह फिर से अवैध निर्माण कार्य अधिकारियो की मिली भगत से किया जा रहा है.
सवाल ये उठता है की जिस अवैध निर्माण कार्य को पहले तोड़ दिया गया था क्या वो अवैध निर्माण वेध होगया क्या अब अधिकारीयो को यहाँ से बड़ी रिश्वत मिल चुकी है जिसकी वजह से अवैध निर्माण कार्य को बनने दिया जा रहा है.किन वजहों के कारण अब इस अवैध निर्माण को अधिकारी बनने दे रहे है…अब देखना ये रहता है कब तक इस अवैध निर्माण को अहमदाबाद म्यूनसिपल कॉर्पोरेशन तोड़ती है..