आज अहमदाबाद होमगार्ड भवन में होमगार्ड और नागरिक संरक्षण स्थापना दिन मनाया गया जिसमे कोरोना काल में चालू सर्विस के दौरान अपने प्राणो की आहुति दी ऐसे 12 होमगार्ड परिवारों को आज गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा के हाथो से बिरदैव्य और वंदन पत्र दिया गया.
साथ ही साथ आज लखतर कलोल सुरेंद्रनगर गोझरिया में ऑनलाइन होमगार्ड कचहरी का उद्धघाटन भी गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा के हाथो किया गया..