बिग बॉस सीजन 14 के कंटेस्टेंट्स अर्शी खान भी ट्रॉफी जीतने शो में आई हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें सलमान से टेड़ी बातें करना अर्शी खान को काफी भारी पड़ता नजर आ रहा है। अर्शी की बदतमीजी देख सलमान ने उन्हें जमकर फटकार भी लगाई है। अर्शी से पहले भी सलमान खान से पंगा लेना कुछ कंटेस्टेंट्स को भारी पड़ चुका है।कलर्स चैनल द्वारा जारी किए गए वीकेंड का वार के प्रोमो में दिखाया गया है कि होंठो पर कमेंट सुनकर अर्शी सलमान से कहती हैं, मुझे पता था कि आप मुझे जिल्लत के लड्डू जरूर खिलाएंगे। अर्शी की बात सुनकर सलमान काफी नाराज हुए और जवाब में कहा, मैंने हमेशा आपसे आप-जनाब से बात की है, आप मुझ पर ये इल्जाम ना डालना कि आइए जिल्लत से बात कीजिए। अर्शी सफाई में कहती हैं कि मैंने मजाक किया तो सलमान ने फटकारते हुए कहा कि ऐसे मजाक मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है